नसीम शाह ने होने लगी वाह वाह,चमके शाहीन तो रौफ ने दिखाया खौफ किया ऑस्ट्रेलिया टीम को ढेर.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय के तीसरे अथवा अंतिम मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है | पर्थ के मैदान में तीसरा मैच खेला गया जिसमे पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह सही साबित हुआ शाहीन,नसीम और हरीश रौफ की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने गुटने टेक दिए अबोट और शोर्ट के आलावा किसी ने 20+ का आंकड़ा नहीं छुआ ,ऑस्ट्रलियाई टीम 31.5 ओवर में मात्र 140 रन बनाकर आल आउट हो गई वही पाकिस्तान की तरफ से शाहीन,नसीम और रौफ ने क्रमशः 3,3,2 लिए वही इस 141 के टारगेट को पाकिस्तान की टीम ने 26.5 में 2 विकेट के नुकसान पे आसानी हासिल कर लिया ,आयूब, शफीक, बाबर और रिजवान ने क्रमशः 42,37,28,30 की पारी खेली|
मेन ऑफ द सीरीज हरिस रौफ रहे इन्होने तीन मैच में क्रमशः 3,5,2 विकेट निकाले |
Leave a Reply