Ind vs Sa T20

Oplus_131072
वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट फिर भी मैच हार गई इंडिया ।
साउथ अफ्रीका ने इंडिया को दूसरे t20 में हराकर 4 मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है।
St George’s Park, Gqeberha में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया,यह फैसला सही साबित हुआ और इंडिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पे मात्र 124 रन ही बना पाई,तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने ही 20+ के आंकड़े छुए बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए,
पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन बिना खाता खोले हुए ही चलते बने।
दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई अफ्रीका की टीम भी लड़खड़ाती नजर आई वरुण चक्रवर्ती के चक्रवात ने टीम को हिलाकर रख दिया,वरुण ने 5 विकेट झटके,पर अंत में ट्रिस्टन स्टब्स की धैर्यपूर्ण पारी (47*रन) ने टीम को जीत की नय्या पार कराया।
Share this content:
Leave a Reply